तोपचांची झील ( Topchanchi Lake ) - one of the best place in Dhanbad for touring, picnic, holidays , pre wedding shoots etc .(हिंदी पाठकों के लिए)
वैसे तो धनबाद को देश की कोयला राजधानी भी कहा जाता है और ज़्यादातर लोगों को यह भी लगता है कि यहाँ सिवाय कोयले के कुछ भी नहीं ,
खासकर वे लोग जो धनबाद या तो कभी आए ही नहीं या सिर्फ किसी खास कार्य से महज़ सिटी तक ही आना हुआ है.
तो चलिए आज हम बताने जा रहे हैं धनबाद के ऐसे ही एक पर्यटन स्थल के बारें में जो वेसे तो घुमने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह है लेकिन जिसे धनबाद के बाहर बहुत कम ही लोगों को पता है.
तो आज हम बात करने वाले है प्रकृति की गोद में बसे तोपचांची झील की.
धनबाद रेलवे स्टेशन से इस झील की दुरी 38 Km है जो देखने में बेहद ही खूबसूरत है
इसके आस पास के पहाड़ इसे और भी ज़्यादा आकर्षक बताते हैं.
मानसून के समय घनी हरियाली के कारण इस झील के नजारे में चार चांद लग जाती है.
कई लोग वीकेंड की छुट्टियां मनाने इस जगह में आया करते हैं , तो कई बार लोग शादी से पहले प्री वेडिंग फोटोशूट्स के लिए भी इस जगह को काफी पसंद करते हैं,
कभी बच्चों के साथ पिकनिक के लिए आना तो कभी दोस्तों या प्रियजनों क साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पस्न्द करते है.
बेहद आसान है यहाँ पहुंचना.
वैसे तो गूगल मैप्स की सहायता से कही भी पहुंचना बेहद आसान है लेकिन फिर भी बताते चले कि धनबाद सिटी से आप आना चाहते है तो वाया राजगंज होते हुए आसानी से यहाँ पहुँच सकते है.
वही आप बिहार के मार्ग से इस झील तक पहुंचना चाहते हैं तो NH2 रोड करेंगे आपको इस घूबसूरत वादियो तक पहुँचाने में मदद.
~by
Vishal Kumar
Comments
Post a Comment