Skip to main content

Posts

Showing posts from June 12, 2022

Topchanchi Lake - one of the best place in Dhanbad for touring, picnic, holidays , pre wedding shoots etc .(for English readers)

As we all know, Dhanbad is also called as coal capital of the country and most of the people think too that there is nothing except coal . इस पोस्ट को हिंदी के पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे Especially those people who have either never visited Dhanbad or have to come to the city only for some of thier special works. So today we are going to tell about one such tourist place of Dhanbad which is a very good place to visit but only few people know from outside of Dhanbad. So today we are going to talk about Topchanchi Lake, which is situated in the lap of nature in Dhanbad district. The distance of this lake from Dhanbad railway station is about 38 Km. As this place is pretty cool but The hills surrounding it make it even more attractive. Due to the dense greenery during monsoon, A huge gathering comes to this place in this season. Many people come to this place for weekend holidays, while many of them visits for  pre wedding photoshoots before their marri

तोपचांची झील ( Topchanchi Lake ) - one of the best place in Dhanbad for touring, picnic, holidays , pre wedding shoots etc .(हिंदी पाठकों के लिए)

वैसे तो धनबाद को देश की कोयला राजधानी भी कहा जाता है और ज़्यादातर लोगों को यह भी लगता है कि यहाँ सिवाय कोयले के कुछ भी नहीं ,  खासकर वे लोग जो धनबाद या तो कभी आए ही नहीं या सिर्फ किसी खास कार्य से महज़ सिटी तक ही आना हुआ है. तो चलिए आज हम बताने जा रहे हैं धनबाद के ऐसे ही एक पर्यटन स्थल के बारें में जो वेसे तो घुमने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह है लेकिन जिसे धनबाद के बाहर बहुत कम ही लोगों को पता है. तो आज हम बात करने वाले है प्रकृति की गोद में बसे तोपचांची झील की. Read this post in English धनबाद रेलवे स्टेशन से इस झील की दुरी 38 Km है जो देखने में बेहद ही खूबसूरत है इसके आस पास के पहाड़ इसे और भी ज़्यादा आकर्षक बताते हैं. मानसून के समय घनी हरियाली के कारण इस झील के  नजारे में चार चांद लग जाती है. कई लोग वीकेंड की छुट्टियां मनाने इस जगह में आया करते हैं , तो कई बार लोग शादी से पहले प्री वेडिंग फोटोशूट्स के लिए भी इस जगह को काफी पसंद करते हैं,  कभी बच्चों के साथ पिकनिक के लिए आना तो कभी दोस्तों या प्रियजनों क साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पस्न्द करते है.

धनबाद में घूमने की 5 सबसे मशहूर पर्यटन जगह

  वैसे तो देश की कोयला राजधानी बहुत से चीजों के लिए मशहूर है । लेकिन आज हम बात कर रहे है वैसी कौन सी 5 प्रमुख पर्यटन जगह  है जो लोगों को धनबाद में इन दिनों काफी लुभा रही  है। तो चलिये  बिना देरी किये सवारी शुरू करते है देश के अपने कोयला राजधानी की   5. बिरसा मुंडा पार्क 4. तोपचांची  झील 3. भटिंडा फॉल 2. श्री श्री रामराज मंदिर ,  चिटाही धाम 1. मैथन डैम