Skip to main content

श्री श्री रामराज मंदिर चिटाही धाम बाघमारा धनबाद - one of the best place to visit in dhanbad (shree shree Ramraj madir chitahi dhaam for hindi readers)



मंदिर का नाम सुनते ही हमारे मन में एक ही ख्याल आता है, सदियों से चलती चले आने वाली पुरानी परम्परा, पुरानी रीती रिवाज़ और कई दशक पुराना मंदिर.


बताते चले कि कोयलांचल की धरती में एक मंदिर ऐसा भी है, जो कुछ सालों पहले ही निर्मित होने के बावजूद भी न सिर्फ पूरे राज्य में बल्कि झारखण्ड राज्य के बाहर भी सुर्खियां बटोरता है

अब तक आप समझ चुके होंगे की हम बात कर रहे है श्री श्री रामराज मंदिर के बारे में.

 

 श्री श्री रामराज मंदिर चिटाही धाम 

 मंदिर धनबाद जिले के बाघमारा ब्लॉक के अंतर्गत चिटाही  बस्ती पर स्थित है.सन 2018 में विधायक श्री ढुल्लू महतो और चिटाही बस्ती के स्थानीय लोगों के द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से इस मंदिर का निर्माण सफल हुआ, जिसके बाद से ही मंदिर और उसके प्रांगण के हिस्से को चिटाही धाम नाम से सम्मानित किया गया.
और तब से लेकर आज तक इस पूजनीय स्थल को चिटाही धाम के नाम से भी जाना जाता है.

अनेक देवी देवताओं के होंगे दर्शन
वैसे तो यह मंदिर राम लल्ला के नाम से विख्यात है मगर  बताते चले की मंदिर में प्रवेश करते ही सबसे पहले बप्पा गणपति जी के होंगे दर्शन कुछ कदम की दुरी पर अंजनी पुत्र बजरंगबली भी विराजमान है, जहां मुख्य द्वार के विप्रित दिशा मे बाबा नंदी सहित माता पार्वती संग भोलेनाथ के भी होंगे दर्शन तो वही मंदिर के प्रमुख द्वार के ठीक बाई और राधे कृष्ण जी के दर्शन होंगे.


जहां मुख्य मंदिर, मुख्य द्वार के ठीक बाई और है वहाँ आपको भगवान लक्ष्मण और माता सिया संग भगवान श्री रामचंद्र जी के दर्शन होंगे.
और यही अनेक देवी देवताओ के कारण ही श्री राम राज मंदिर को चिटाही धाम से भी जाना जाता है

 मंदिर नया पर पुरानी है परंपरा
अमुमन बाहर से आए श्रद्धालुओ को यही लगता है कि नई मंदिर है तो पहचान भी नई होगी, जबकी ये पुरा सच नहीं है
बताते चले की चिटाही धाम में भव्य मंदिर के निर्माण से पहले स्थानीय लोग और उनके पूर्वज काई पीढ़ियों से इस स्थान पर पूजा करते हैं आ रहे हैं. 


और उनके श्रद्धा और भगवान रामचंद्र जी के अटूट विश्वास से ही इतने बड़े भव्य मंदिर यानी श्री राम राज मंदिर का निर्माण हो पाया है।

मंदिर तक पहंचने के है काई रास्ते
भगवान श्री रामचंद्र के श्रद्धालुओ को उन तक पहुँचने में मदद करते है काई रास्ते,
जेसे बाघमारा से शताब्दी परियोजना मार्ग,
बरौरा थाना से होकर जाने वाली रास्ते,
कतरास से सोनारडीह को जाने वाली रास्ते,
बोकारो, रांची से महूदा होते हुए और अन्य रास्ते भी शामिल हैं।

 आशा करता हूं की ये ब्लॉग आप सभी को पसंद आया होगा
भगवान श्री रामचंद्र जी आप सबों का जीवन मंगलमय करें।

Thanks and regards 
~Vishal Kumar
(Writer of this post)



famous mandir in Jharkhand,best place to visit,famous mandir,pre wedding photoshoots,#best_place_to_visit_dhanbad,tourism,tour,Jharkhand,tourist,ghumne ka jagah,monsoon,famous temple,Dhanbad, sawan , saawan , 






Comments

Popular posts from this blog

Best 5 Places To Visit In Dhanbad (Jharkhand) District

The coal capital of the country is famous for many things. But today we are talking about which are the 5 major tourist places that are attracting people a lot in Dhanbad these days. So let's start the ride without delay to our coal capital of the country. इस पोस्ट को हिंदी में पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 5.Birsa Munda Park 4. Topchanchi Lake 3. Bathinda Falls 2. Sri Sri Ramraj Temple, Chitahi Dham 1. Maithon Dam

Bhatinda waterfall (Binod bihari Mahto Park) Dhanbad Jharkhand -(हिंदी में)

टूरिज्म की बात जब भी आती हैं तो उनमें से बहुत से विकल्प सामने आते हैं, जैसे झिल, पहाड़ - पर्वत, नदी, Waterfall यानि झरना इद्यादि,  तो इस ब्लॉग में हम बात करेंगे भटिंडा waterfall की. वेसे तो धनबाद (झारखंड) में घुमने के लिए बहुत से विकल्प है, मगर बात जब Waterfall की आती है तो धनबाद में Waterfall के नाम पे बस एक ही जगह दिमाग में उभर कर आता है, और वो है भटिंडा वाटरफॉल. बताते चलें की भटिंडा WATERFALL धनबाद में एक बहुत ही मशहूर पिकनिक स्पॉट है, जहां भारी तादात में लोग यहां घुमने भी आया करते हैं. हालांकि यहां साल के 12 महीने चहल-पहल रहती है, लेकिन दिसंबर के मध्य से जनवरी के मध्य तक यहां सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। वैसे तो यह स्थान पिकनिक के लिए शुर्खिया बटोरता है मगर इनदिनों लोग यहाँ प्री-वेडिंग फोटोशूट्स के लिए जाना पसंद करते है. भटिण्डा वॉटरफॉल की दुरी धनबाद रेलवे स्टेशन से लगभग 17 kms है, कुदरत के इस खूबसूरत स्थान तक पहुँचने के लिए मुनीडीह मार्ग मुख्य मार्ग है. अपने अद्भित दृश्य के साथ आँखों को ठंडक पहुँचने वाला यह वॉटरफॉल झरने के सुन्दर ध्वनि ...

shree shree Ramraj madir chitahi dhaam - one of the best place toh visit in dhanbad, INDIA (For English reader)

 Whenever we hear the name of a temple, only one thought comes to our mind and that is centuries old tradition, old customs and many decades old temple.                           Let it be said that there is such a temple in the land of coalfield.Which, even after being formed a few years ago, makes headlines not only in the entire state but also outside the state of Jharkhand. By now you must have understood that we are talking about Sri Sri Ramraj Mandir. इस पोस्ट को हिंदी में पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें Sri Sri Ramraj Mandir (Temple) Chitahi Dham The temple is situated at Chitahi Basti under Baghmara block of Dhanbad district. In the year 2018 by the MLA Mr. Dhullu Mahto and the local people of Chitahi Basti, the construction of this temple was successfully completed at a cost of crores of rupees.Since then, the temple and part of its courtyard were honored with the name Chitahi Dham. And since then till today ...