Skip to main content

Bhatinda waterfall (Binod bihari Mahto Park) Dhanbad Jharkhand -(हिंदी में)

टूरिज्म की बात जब भी आती हैं तो उनमें से बहुत से विकल्प सामने आते हैं, जैसे झिल, पहाड़ - पर्वत, नदी, Waterfall यानि झरना इद्यादि, 
तो इस ब्लॉग में हम बात करेंगे भटिंडा waterfall की.

वेसे तो धनबाद (झारखंड) में घुमने के लिए बहुत से विकल्प है, मगर बात जब Waterfall की आती है तो धनबाद में Waterfall के नाम पे बस एक ही जगह दिमाग में उभर कर आता है, और वो है भटिंडा वाटरफॉल.

बताते चलें की भटिंडा WATERFALL धनबाद में एक बहुत ही मशहूर पिकनिक स्पॉट है, जहां भारी तादात में लोग यहां घुमने भी आया करते हैं.
हालांकि यहां साल के 12 महीने चहल-पहल रहती है, लेकिन दिसंबर के मध्य से जनवरी के मध्य तक यहां सबसे ज्यादा भीड़ रहती है।
वैसे तो यह स्थान पिकनिक के लिए शुर्खिया बटोरता है मगर इनदिनों लोग यहाँ प्री-वेडिंग फोटोशूट्स के लिए जाना पसंद करते है.
भटिण्डा वॉटरफॉल की दुरी धनबाद रेलवे स्टेशन से लगभग 17 kms है, कुदरत के इस खूबसूरत स्थान तक पहुँचने के लिए मुनीडीह मार्ग मुख्य मार्ग है.
अपने अद्भित दृश्य के साथ आँखों को ठंडक पहुँचने वाला यह वॉटरफॉल झरने के सुन्दर ध्वनि से दिल को सुकून भी पहुँचाता है
मगर कहते है ना कि जंगल जितना हरा भरा दिखता है अन्दर से उतना ही खतरनाक भी होता है
ठीक वैसे ही , भटिण्डा वॉटरफॉल का हाल भी कुछ इसी तरह है
आये दिन अखबार या अन्य समाचार माध्यम से यहाँ होने वाले मौत जैसी दुखद सुचना मिलती रहती है.
वाटरफॉल के बाईं तरफ एक बड़ा सा कुंड है
जिसके करण यहां इस प्रकार की दुखद घटनाये होते हैं ही रहती हैं
ऐसे में आप को सलाह दी जाति है की वाटरफॉल के डायरेक्ट संपर्क में ना आएं.
वहा उपस्थित स्थानीय लोगो से वाटरफॉल के इस खतरनाक कुंड वाले भाग की जानकारी ले।
ताकि आप ज्यादा से ज्यादा सत्तर्क हो सके सचेत हो सके.
आशा है की इस पोस्ट से आपको भटिंडा वाटरफॉल की बहुत सी जानकारियां मिली होगी
इस तरह के और भी रोचक जानकारी के लिए
पढते रहे-  
Man Of Street 


Comments

Popular posts from this blog

श्री श्री रामराज मंदिर चिटाही धाम बाघमारा धनबाद - one of the best place to visit in dhanbad (shree shree Ramraj madir chitahi dhaam for hindi readers)

मंदिर का नाम सुनते ही हमारे मन में एक ही ख्याल आता है, सदियों से चलती चले आने वाली पुरानी परम्परा, पुरानी रीती रिवाज़ और कई दशक पुराना मंदिर. बताते चले कि कोयलांचल की धरती में एक मंदिर ऐसा भी है, जो कुछ सालों पहले ही निर्मित होने के बावजूद भी न सिर्फ पूरे राज्य में बल्कि झारखण्ड राज्य के बाहर भी सुर्खियां बटोरता है अब तक आप समझ चुके होंगे की हम बात कर रहे है श्री श्री रामराज मंदिर के बारे में. clink on the link to read this post in English     श्री श्री रामराज मंदिर चिटाही धाम   मंदिर धनबाद जिले के बाघमारा ब्लॉक के अंतर्गत चिटाही  बस्ती पर स्थित है.सन 2018 में विधायक श्री ढुल्लू महतो और चिटाही बस्ती के स्थानीय लोगों के द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से इस मंदिर का निर्माण सफल हुआ, जिसके बाद से ही मंदिर और उसके प्रांगण के हिस्से को चिटाही धाम नाम से सम्मानित किया गया. और तब से लेकर आज तक इस पूजनीय स्थल को चिटाही धाम के नाम से भी जाना जाता है. अनेक देवी देवताओं के होंगे दर्शन वैसे तो यह मंदिर राम लल्ला के नाम से विख्यात है मगर  बताते चले की मं

5 Best Places To Visit In Bokaro District

  5 Best Places To Visit In Bokaro District There are too many places to visit in Bokaro district of the state Jharkhand, but we ware listed down the top 5 places as per people choice, our experts and through reviews from locals and visitors. 5. City Park 4. Luguburu Ghantabari 3. Jagannath Temple 2. Tenughat Dam 1. Jawaharlal Nehru Biological Park Thanks for Visiting