टूरिज्म की बात जब भी आती हैं तो उनमें से बहुत से विकल्प सामने आते हैं, जैसे झिल, पहाड़ - पर्वत, नदी, Waterfall यानि झरना इद्यादि,
तो इस ब्लॉग में हम बात करेंगे भटिंडा waterfall की.
वेसे तो धनबाद (झारखंड) में घुमने के लिए बहुत से विकल्प है, मगर बात जब Waterfall की आती है तो धनबाद में Waterfall के नाम पे बस एक ही जगह दिमाग में उभर कर आता है, और वो है भटिंडा वाटरफॉल.
बताते चलें की भटिंडा WATERFALL धनबाद में एक बहुत ही मशहूर पिकनिक स्पॉट है, जहां भारी तादात में लोग यहां घुमने भी आया करते हैं.
हालांकि यहां साल के 12 महीने चहल-पहल रहती है, लेकिन दिसंबर के मध्य से जनवरी के मध्य तक यहां सबसे ज्यादा भीड़ रहती है।
वैसे तो यह स्थान पिकनिक के लिए शुर्खिया बटोरता है मगर इनदिनों लोग यहाँ प्री-वेडिंग फोटोशूट्स के लिए जाना पसंद करते है.
भटिण्डा वॉटरफॉल की दुरी धनबाद रेलवे स्टेशन से लगभग 17 kms है, कुदरत के इस खूबसूरत स्थान तक पहुँचने के लिए मुनीडीह मार्ग मुख्य मार्ग है.
अपने अद्भित दृश्य के साथ आँखों को ठंडक पहुँचने वाला यह वॉटरफॉल झरने के सुन्दर ध्वनि से दिल को सुकून भी पहुँचाता है
मगर कहते है ना कि जंगल जितना हरा भरा दिखता है अन्दर से उतना ही खतरनाक भी होता है
ठीक वैसे ही , भटिण्डा वॉटरफॉल का हाल भी कुछ इसी तरह है
आये दिन अखबार या अन्य समाचार माध्यम से यहाँ होने वाले मौत जैसी दुखद सुचना मिलती रहती है.
वाटरफॉल के बाईं तरफ एक बड़ा सा कुंड है
जिसके करण यहां इस प्रकार की दुखद घटनाये होते हैं ही रहती हैं
ऐसे में आप को सलाह दी जाति है की वाटरफॉल के डायरेक्ट संपर्क में ना आएं.
वहा उपस्थित स्थानीय लोगो से वाटरफॉल के इस खतरनाक कुंड वाले भाग की जानकारी ले।
ताकि आप ज्यादा से ज्यादा सत्तर्क हो सके सचेत हो सके.
आशा है की इस पोस्ट से आपको भटिंडा वाटरफॉल की बहुत सी जानकारियां मिली होगी
इस तरह के और भी रोचक जानकारी के लिए
पढते रहे-
Man Of Street
Comments
Post a Comment